एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) में नया टाउन हॉल बनाने (Create new town hall) की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर है। आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए टाउन हॉल बनाने को लेकर जुटको कंसल्टेंट द्वारा 18 नवंबर को पीपीटी दिखाकर डिज़ाइन एवं नक्शे के बारे में बताया गया।
जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में नई दिल्ली से आये जुटको कंसल्टेंट द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टाउन हॉल का खाका देखा। डिज़ाइन इस प्रकार तैयार किया गया कि एक मुख्य प्रवेश द्वार, एक आम लोगों के लिए प्रवेश द्वार तथा एक निकासी द्वार रखा गया है। 13 कमरे, गार्ड रूम, किचन, कैफेटेरिया, पार्किंग, शौचालय, हॉल, दो अति विशिष्ट कमरा, ड्रेनेज सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर एनर्जी इत्यादि उच्च श्रेणी का लगाया जाएगा।
उपायुक्त आवास के नजदीक कैम्प 2 में नया टाउन हॉल बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसका शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया की जाएगी। जुटको कंसल्टेंट द्वारा बताया गया कि लगभग 18 माह में टाउन हॉल बनकर तैयार हो जाएगा। जो अद्भुत किस्म एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पांच साल तक एजेंसी द्वारा मेंटेनेंस किया जाएगा। पूरे परिसर को सीसीटीवी से आच्छादित किया जाएगा।
210 total views, 1 views today