धार्मिक स्थलों पर सुख-शांति की मांगी दुआ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में दूसरे दिन नए वर्ष का स्वागत धूम धड़ाके व मस्ती तथा नृत्य कर किया गया। कोयलांचल के तेनु डैम, दामोदर नदी सहित विभिन्न छोटी नदियों, तालाब, झील, झरना आदि के किनारे नए वर्ष का स्वागत पिकनिक मनाकर रहिवासियों ने किया।
नव वर्ष के दूसरे दिन 2 जनवरी को विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों ने स्वयं खाना बनाया तथा साथ मिलकर एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामना देते हुए खाने का लुत्फ़ उठाया।
नए साल की शुरूआत रहिवासियों ने एक दूसरे को बधाई देकर किया। नव वर्ष मे बच्चों और युवाओं में उत्साह ज्यादा दिखा। कहीं डीजे की धून पर युवाओं ने जमकर डांस किया। वहीं हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित हथिया पत्थर धाम स्थित दामोदर नदी तट पर सैलानियों ने गीत-संगीत और लजीज व्यंजन का आनंद उठाया। पिकनिक स्पॉटों में महिला और बच्चे काफी संख्या में पहुंचकर सेल्फी और परिवार के साथ फोटो भी लेते नजर आए।
पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी जितेंद्र महतो, विश्व प्रसिद्ध सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक, समाजसेवी प्रकाश कुमार ने अनाथालय के बच्चों के साथ नए साल की शुरुआत की।
यहाँ उन्होंने बच्चों को उपहार दिया और उनके साथ दोपहर का भोजन किया। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर बेरमो की सुख-शांति की दुआ मांगी। नववर्ष पर क्षेत्र के मंदिरों, दामोदर नदी तट, पिकनिक स्पॉट्स और रेस्टोरेंट मे जुटी रही सैलानियों और पर्यटको की भीड़।
220 total views, 1 views today