मंहगाई, बेरोजगारी और कृषि कानून को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा भारत बंद
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल में संयुक्त मोर्चा और किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
यह बंद केंद्र सरकार के गलत नीतियों, बेतहाश बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं कृषि कानून के खिलाफ आयोजित की गयी है। इस बंद को सीपीआई, सीपीएम, कांग्रेस, झामुमो, राजद, एनसीपी, टीएमसी मेल एवं अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है।
बंदी पूर्व 26 सितंबर को बंद को लेकर संयुक्त मोर्चा के द्वारा जगह -जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। बंद के पूर्व संध्या पर बेरमो के जरीडीह बाजार, फुसरो, बोकरो थर्मल, चंद्रपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकाला गया।
जिसमें वामदल सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले के अलावे कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद सहित राज्य के अन्य गैर भाजपाई दल शामिल हुए।
इधर आहुत बंद को लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। बेरमो सहित पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया गया हैं। भारी संख्या में पुलिस बल एवं पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है, ताकि उत्पन्न किसी भी परिस्थित से निबटा जा सके।
फुसरो में मशाल जुलूस में मोहम्मद आबिद हुसैन, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, आर उनेश, लल्लन रवानी, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, मदन महतो, भोलू खान, दीपक महतो, गोवर्धन रविदास, विश्वनाथ रजवार, जवाहर लाल यादव आदि शामिल थे।
195 total views, 1 views today