ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ समिति द्वारा 29 जनवरी को बेरमो बंद का बेरमो की जनता से अपील किया गया है।
इसे लेकर बेरमो बंदी की पूर्व संध्या पर 28 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया।
मालूम हो कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल पूर्ण रूप से बंदी का आह्वान किया गया है। बेरमो अनुमंडल बंद के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी भरपूर समर्थन दिया गया है।
भाजपा, सोशलिस्ट पार्टी लोहिया, माकपा, माले, सीपीआई, आजसू सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता अपना नैतिक समर्थन और बंदी का सहयोग किया है। इस बंदी में आवश्यक सेवा मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा, प्रेस आदि को बंदी से मुक्त रखा गया है।
बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना का 54 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही हो रही है। न ही सरकार की कोई प्रतिनिधि किसी प्रकार का सुध ले रही है। अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक धरना पर बैठे है।
इनका साथ दे रहे रात्रि सहयोगी सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार लगातार साथ बिता रहे हैं। मौके पर पंसस अख्तर अंसारी, उमेश महतो, पंकज पाठक, रिजवान अंसारी, केदार यादव, प्रह्लाद महतो, अरुण महतो, बिष्णु ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, संजय शर्मा, दुलार यादव, संकर साव, विक्की कुमार, छोटन रजक सहित कई गणमान्य मशाल जुलूस में शामिल थे।
84 total views, 1 views today