बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र युवा का मशाल जुलूस

सरकार का इकबाल खत्म, वेंटीलेटर पर नीतीश सरकार-आरवाईए

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दोषियों पर कारवाई करने, पुनर्परीक्षा लेने, गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने आदि की मांगों को लेकर अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत समस्तीपुर में आइसा-आरवाईए, एआइएसएफ समेत अन्य वाम जनवादी छात्र-युवा संगठनों ने एक जनवरी को मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे कार्रवाई का विरोध किया गया।

संख्या बड़ी संख्या में आइसा-आरवाई, एआइएसएफ आदि संगठनों के कार्यकर्ता समस्तीपुर के स्टेडियम गोलंबर के पास ईकट्ठा होकर अपने-अपने हांथो में मशाल लेकर जुलूस निकाला। बीपीएससी पुनर्परीक्षा की गारंटी करो, छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषियों पर कारवाई करो, गिरफ्तार छात्रों को रिहा करो, प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक पर रोक लगाओ आदि नारे लगाते हुए जुलूस जिला मुख्यालय का भ्रमण करते हुए मुफस्सिल थाना के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता आइसा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया। संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया। सभा को आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति रॉय पटेल, द्रख्शां जबीं, जानवी कुमारी, अनिल कुमार, मो. फैयाज, नीतीश राणा, संजीव कुमार उर्फ गोलू, गौतम कुमार सैनी, धीरज कुमार, विशाल कुमार, विवेक सिंह, मो. तौसीफ, नीरज कुमार, सुधीर कुमार, मनीष कुमार, बबलू कुमार समेत आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एआईएसएफ के अभिषेक कुमार, अनिल कुमार आदि ने संबोधित किया।

अपने संबोधन में राज्य अध्यक्ष प्रिती ने कहा कि भाजपा-जदयू के नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। सरकार वेंटीलेटर पर है। सरकार की कोई अधिकारी तक नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि सन् 1974 आंदोलन के उपज राज्य के सीएम नीतीश कुमार आज हक-अधिकार के लिए लड़ने वाले छात्रों पर लाठियां चलवा रहे हैं। यह बिहार है, तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करता है‌। ऐसी सरकार को 2025 के चुनाव में छात्र- युवा सत्ता से बेदखल कर लाठीचार्ज का बदला लेगी।

 43 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *