एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर रेल कारखाना (Samastipur rail factory) को पीओएच निर्माण के लिए 64 करोड़ रूपये आवंटन के बाद भी पीओएच निर्माण शुरू नहीं किये जाने के खिलाफ 26 मार्च को रेल कारखाना से ट्रेंड यूनियंस मसलन सीटू, ऐक्टू, एटक आदि द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस मुख्य मार्गों पर नारे लगाकर भ्रमण करते हुए शहर के माधुरी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता रधुनाथ राय ने की तथा ऐक्टू के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सीटू के रामसागर पासवान, डोमन राय, राम विनोद पासवान, एस के निराला, सुधीर कुमार देव, रंजीत सिंह, अरविंद कुमार, विश्वनाथ सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए कारखाना कर्मचारी संघ सह एटक नेता शत्रुघ्न पंजी ने कहा कि यदि अविलंब तमाम बाधाओं को दूर कर पीओएच का निर्माण शुरू नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
222 total views, 1 views today