प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में आयोजित तेनुघाट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में 14 अप्रैल को तूफान चैम्प ने अंजली एकादश को 31 रनों से हराया।
तूफान चैम्प की टीम (Storm Champ Teem) पहले बल्लेबाजी करते हुए भरत सिंह के शानदार 25 गेंदों में 67 रन और कन्हाई के 10 गेंदों में 22 रन के बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 113 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए अंजली एकादश की टीम मात्र 82 रन ही बना सकी।
शानदार बल्लेबाजी को लेकर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भरत सिंह को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका हर्षित आर्यन एवं मीतू सिन्हा, स्कोरर की भूमिका सौरभ सिंह एवं अनुभव झा तथा कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार ने निभाई। इस लीग का अगला मैच 15 अप्रैल को ब्लॉक बस्टर एकादश बनाम मितवन एकादश के बीच खेला जाएगा।
188 total views, 1 views today