प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। एम एस म्यूजिक (MS Music) केे द्वारा नवनिर्मित नागपुरी एलबम “तोके देख के सनम”का उद्धघाटन 30 सितंबर को राँची के सांसद संजय सेठ द्वारा अपने आवासीय परिसर में गीत को ऑनलाइन यूट्यूब (Online Youtube) पर अपलोड कर किया गया। मौके पर उक्त एलबम से जुड़े तमाम कलाकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा कि झारखंड कलाकारों का प्रदेश है। यहाँ के कलाकार कम संसाधनों के बावजूद भी अपने राज्य का नाम देश एवं विदेशों में गौरवान्वित कर रहें हैं। हमें गर्व है कि हम झारखंड में है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय जयसवाल, ललित ओझा, सांसद प्रतिनिधि कुमुद झा, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, गौरव अग्रवाल, अशोक यादव, रवि सिंह, रिया कुजूर, ख़ुशी लकड़ा आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
एम एस म्यूसिक के द्वारा निर्मित नागपुरी एलबम “तोके देख के सनम ” की पूरी शूटिंग झारखंड में ही हुई है। इस एल्बम के सभी कलाकार झारखंड से ही है। झारखंड के युवाओं में प्रतिभा कि कोई कमी नहीं है। इसी उद्देश्य से एलबम युवाओं के लिए खास तौर पर निर्मित किया गया है।
इस नागपुरी एलबम के निर्माता अनुराधा, अभिनेता मनोज कुशवाहा एवं अभिनेत्री मनिता राज है। वहीं गायक पवन रॉय, संगीत विक्की उराँव, लव लेस्ली, डीओपी मनोज कुजूर, कोरियाग्राफर आकांक्षा मिश्रा, मेक अप मोहन स्टूडियो पवन रॉय, लिरिक्स रत्न पन्ना एवं प्री एंड पोस्ट एस के प्रोडक्शन है। उक्त जानकारी अमन ने दी।
340 total views, 2 views today