ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित बनेथान धाम में विहंगम योग के संस्थापक अनंतश्री सदगुरु सदाफलदेव जी महराज के मंदिर में 22 मार्च को गुरुदेव की दिव्यमूर्ति स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार यहां सद्गुरु मूर्ति स्थापना के अवसर पर विश्व शांति वैदक महायज्ञ सह सत्संग समारोह का आयोजन होने जा रहा है। विहंगम योग संत समाज अंगवाली शाखा द्वारा बोकारो जिला, बेरमो कोयलांचल एवं पूरे संत समाज को आयोजन में आमंत्रित किया गया है।
157 total views, 1 views today