प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। श्रमिक नेता छविनाथ सिंह की 5वीं पुण्यतिथि फुसरो-ढोरी स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कार्यालय में आज मनाई जाएगी। कार्यक्रम में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दूबे, सीसीएल के रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल अंसारी, रीजनल सचिव वरूण सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे।
श्रमिक नेता सिंह के पंचम पुण्यतिथि पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर 9 जून को बैठक कर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुराग सिंह उर्फ शैंपू सिंह सहित कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, बबन रजक, चंद्र मोहन मांझी, सुनील वर्मा, महेंद्र महतो, मोहम्मद असगर आदि उपस्थित हुए।
120 total views, 1 views today