सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला में सक्रिय आए तोबे सहचरी ग्रुप की महिलाओं ने 7 दिसंबर को गरीब बेटी की शादी के लिए पांच हजार रूपए देकर मदद किया।
जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुआ जाटा हाटिंग रहजवासी कोनका साहु, जो ट्रेन हादसे में अपनी एक हाथ गवा चुकी है, उनके पति के नहीं रहने के कारण काफी मेहनत कर लकड़ी पत्ता बेच कर किसी तरह अपना और अपनी बेटी का भरण पोषण करती है। ऐसे में जब बेटी की शादी का मामला सामने आया उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद सहचरी ग्रुप की महिलाओं ने युवक के द्वारा महिला को मदद पहुंचाई।
समिति के अध्यक्ष दीपारोय चौधरी का कहना है कि ऐसे जरूरतमंदों के मदद के लिए समाज के हर एक वर्ग को सामने आना चाहिए। मौक़े पर दीपरोय चौधरी, सोनाली चौबे, सोनाली कांजिलाल, साबोरी मुखर्जी, रुमा घोस, सुब्रा दत्ता, सीवली बिश्वास, गोपा राय चौधरी, पूजा घोष, अनिमा घोस, सुजाता दास, सुस्मिता बोस, श्रेया घोस, उमा चक्रवर्ती, पम्पा चक्रवर्ती, अंजलि मजूमदार, सुषमा गुहा, दीपा रॉय आदि उपस्थित थी।
82 total views, 1 views today