सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट के साथ पट्टी बांधना जरूरी-डीएमएस

कथारा कोलियरी में 66वां खान सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा भी अपने अनुसंगी इकाइयों में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्रो में भी खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी परिसर में 19 दिसंबर को 66वां खान सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने किया तथा संचालन कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के निदेशक खान सुरक्षा (डीएमएस) बालकृष्णा, टीम कन्वेनर सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका के परियोजना पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, एसओ माइनिंग विनोद कुमार तथा एसओ सेफ्टी सी. बी. तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।

उक्त कार्यक्रम कथारा कोलियरी पीट कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोलियरी के दर्जनों कामगारों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही लघु नाटक का आयोजन किया गया। लघु नाटक में सुरक्षा संबंधी जरूरी उपाय तथा उसे नहीं अपनाने की स्थिति में होने वाले दुर्घटना की झांकी प्रस्तुत की गई।

वही लघु नाटक में जारंगडीह के सीनियर ओवरमैन राजेश कुमार (यमराज), राहुल कुमार सिंह (चित्रगुप्त), नौशाद आलम (सुरक्षा), मोहम्मद जाहिद आलम उर्फ मोटे (कामगार) तथा सौरभ कुमार (दुर्घटना) ने अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया, जिसके कारण उपस्थित अतिथिगण काफी प्रभावित हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) बाल कृष्णा ने कहा कि आमतौर पर कोलियरी क्षेत्र में कामगार कार्य के दौरान हेलमेट तो पहनते हैं, परंतु हेलमेट का पटा नहीं बांधते हैं। जिसके कारण दुर्घटना के समय अचानक हेलमेट कामगारों के सर से गिर जाने से बड़ी दुर्घटना हो जाती है। इसलिए इस पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है।

क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा एक ऐसा विषय है जो हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। यह हमें कठिन परिस्थिति में सुरक्षित रहना सिखाती है। इसके लिए बराबर प्रशिक्षण तथा सतत् जागरुकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें जीरो एक्सीडेंट हीं नहीं बल्कि जीरो हार्म पर ध्यान देने की जरूरत है।

टीम कन्वेयर सिरका कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कथारा कोलियरी द्वारा खान सुरक्षा को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की गई है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में सुरक्षित काम करने के कारण कथारा कोलियरी में किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई (एक दो हलका बुक रिपोर्ट को छोड़कर) यह सौभाग्य की बात है।

सीसीएल मुख्यालय रांची के आइएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी ने कहा कि हमें हमेशा चेतना को जागृत रखना है, जिससे हम कार्य के दौरान पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में दो तरह का काम होता है स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क। कहा कि काम के दौरान हमेशा एसओपी को साथ रखें, दुर्घटना से बचे रहेंगे।

कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कोलियरी का अधिभार (ओबी) उत्पादन लक्ष्य 10 लाख क्यूविक मीटर तथा कोयला उत्पादन लक्ष्य 8 लाख टन है, जिसमें 8 लाख क्यू. मी. ओबी का नितारण किया जा चुका है। वही कोयला मात्र 2 लाख टन ही उत्पादन कर पाए हैं। उन्हें विश्वास है कि यहां के कामगारों के कठिन परिश्रम के बदौलत बचे समय में 8 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सी बी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक मोहन कुमार, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, कोलियरी के सेफ्टी प्रबंधक अनीश कुमार, राजेश कुमार, राजीव रंजन, आदि।

अनीश कुमार दिवाकर, के अलावा मोहम्मद फारूक, देवेंद्र यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, यददु गोप, अवधेश कुमार, एन के त्रिपाठी, परमजीत सिंह, अमित कुमार रॉय, राजीव कुमार पांडेय सहित सौ से अधिक कोलियरी के कामगार व् अन्य उपस्थित थे। यहां कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों का दल निरिक्षण टीम के साथ खदान क्षेत्र का निरिक्षण किया।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *