प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। चाईबासा जिला के हद में बड़ाजामदा मोड में निरंतर 25 सालों से सेवारत डॉ पीके विश्वास के अनुसार मानव सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है। विश्वास क्लीनिक बड़ाजामदा में आए दिन स्थानीय विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों की नि:स्वार्थ भाव से उनके द्वारा चिकित्सा की जाती रही है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एमबीबीएस (MBBS) की उपाधि प्राप्त करने के बाद निरंतर मानव सेवा को ही ध्येय बनाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराने के लिए वे सेवारत रहे हैं। डॉ विश्वास ने बताया कि वर्तमान में वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियां इस क्षेत्र में ज्यादा पनप रही है। बावजूद इसके रहिवासी डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर की बीमारी से भी ग्रसित हैं।
उनके क्लीनिक (Clinic) में आने वाले गरीब से गरीब लोगों की भी चिकित्सा बेहतर ढंग से नि:स्वार्थ भाव से की जाती है। डॉ विश्वास ने बताया कि वर्तमान में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण प्रदूषण से बचना नितांत आवश्यक है। प्रदूषित वातावरण एवं प्रदूषित जल के उपयोग से आए दिन लोग समान रूप से बीमार होते जा रहे हैं।
181 total views, 1 views today