प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 के सोनी टोला के निवासियों की सड़क पर घर के दूषित पानी बहने जैसी ज्वलंत समस्या के स्थायी निदान को ले पंचायत की 15वें वित आयोग की कोष से बड़ा शोखता के साथ ढक्कनयुक्त नाली निर्माण किया जा रहा है।
इसे लेकर 26 नवंबर को मुहल्ले वालों की उपस्थिति में कार्य निगरानी कमिटी बनाया गया। जिसके अध्यक्ष संतोष सिंह व् सचिव नीरज मिश्रा को बनाया गया।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, वार्ड सदस्य गौतम पाल, ग्रामीण गंगा साव, भरत मिश्रा, दीपक सोनी, सुदर्शन सोनी, राघव सोनी, सिद्धू, जोगन सिंह आदि उपस्थित थे।ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण वे खुद की देखरेख में कर रहे हैं, इसलिए गुणवता पर प्रश्नचिन्ह नही उठ सकता।
314 total views, 1 views today