एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली गेट में मानव सेवा माधव सेवा मंच की ओर से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
यहां मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के जीएम माइनिंग केडी प्रसाद, कारो पीओ शंभू झा, एसओपी विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सुजीत घोष, संतोष ओझा, सुशील सिंह आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर बीएंडके जीएम माइनिंग के डी प्रसाद ने कहा कि आदिवासी समाज को अपने धर्म व संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपनी एकता को बरकरार रखना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति प्रेमी होते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते हैं।
कहा कि हर समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने की जरूरत है। इस दौरान अपनी भाषा-संस्कृति व इतिहास के साथ ही जल, जगंल व जमीन की रक्षा करने का संकल्प लें।
मौके पर डॉ एए कुजूर, गणेश प्रसाद महतो, सोहनलाल मांझी, रामनिहोरा सिंह, शक्ति मंडल, आभाष चंद्र गांगुली, राकेश सिंह, भजन प्रसाद, मो.आजाद, संजय पांडेय, सुजीत घोष आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today