एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) की अध्यक्षता में 9 मार्च को देवीपुर प्रखंड अन्तर्गत स्वास्थ्य उप केन्द्र में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के सहयोग से ओपीडी संचालन व बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान एम्स कार्यकारी निदेशक डाॅ सौरव वार्षेण्य ने जिला प्रशासन के हर संभव सहयोग को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को मोमेन्टो दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुरूप एम्स और स्वास्थ्य उप केन्द्र के समन्वय से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने एम्स कार्यकारी निदेशक, एम्स के चिकित्सकों को शुभकामनाओं के अलावा जिला प्रशासन का सहयोग करने के साथ टीम देवघर की भावना से जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर एम्स की टीम को बधाई दी। उपायुक्त भजंत्री ने एम्स के चिकित्सकों को संबोधित करतें हुए कहा कि देवघर जिले में विगत 5 सालों में लिंग अनुपात मे काफी कमी आई है जो चिन्तनीय है। जिला के हद में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में कमी दर्ज किया जाना निश्चित ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि गर्भ में ही भ्रूण हत्या करना महापाप है, जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। इसके लिए सभी का सहयोग व सुझाव जिला प्रशासन को आपेक्षित है, ताकि समाज से इन कुरीतियों को खत्म किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि समाज निर्माण में सभी चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे मे सभी के सहयोग से इस कुप्रथा को समाज से खत्म किया जा सकता है।
बैठक के पश्चात उपायुक्त एम्स कार्यकारी निदेशक व सिविल सर्जन द्वारा संयुक्त रूप से देवीपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र परिसर में एम्स ओपीडी का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने ओपीडी में दी जाने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति से अवगत हुए। मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि एम्स प्रशासन और जिला प्रशासन की पहल के पश्चात सामाजिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से देवीपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र में एम्स के चिकित्सकों द्वारा ओपीडी (परामर्श) की सेवा शुरू की गयी है। वर्तमान में सप्ताह के दो दिन सोमवार व शुक्रवार को पालिवार तरीके से विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सुविधा दी जायेगी। सर्वप्रथम यहां आने वाले मरीजों की जांच स्वास्थ्य उप केन्द्र के स्थानीय चिकित्सकों द्वारा की जायेगी एवं गंभीर बीमारी या विशेष परिस्थिति में उनकी जांच एम्स के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा की जायेगी, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचाधिकारी देवीपुर, एम्स के चिकित्सकों की टीम, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
253 total views, 1 views today