प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चाइल्डहुड कैंसर के बच्चों की सेवा और जनता को जागरूक करने में महारथ रखने वाले डॉ. त्रिलोकी मिश्रा को इंटरनेशनल लेबल (International Label) पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इसे देखते हुए लायंस क्लब ऑफ पवई के सदस्यों और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजेश बल्लमवार द्वारा डॉ. त्रिलोकी मिश्रा को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231A2 का कैबिनेट सेक्रेटरी बनाया गया है।
गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट के तीन हजार सदस्यों में से एडमिनिस्ट्रेशन के कुशल कार्यों के आधार पर यह नियुक्ति की गई है। मौजूदा समय में डॉ. त्रिलोकी मिश्रा परेल के टाटा मेमोरियल सेंटर में कार्यरत हैं। उन्होंने जुलाई 2014 में सदस्यता ली थी, डॉ. मिश्रा को 2016 में लायंस क्लब ऑफ पवई का अध्यक्ष बनाया गया था।
इसके बाद उन्हें जोन चेयरमैन, रीजन चेयरमैन, गवर्निंग कौंसिल मेंबर, माइक्रो स्टेटस सदस्य, एग्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने अपना योगदान दिया है। डॉ. मिश्रा अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
Tegs: # TMCS-dr-mishra-becomes-district-cabinet-secretary
157 total views, 1 views today