टीएमसी मुंबई और बीएमसी रायपुर ने किया एमओयू पर हस्ताक्षर

कौशल क्षमताओं को बढ़ाने में मिलेगा सहयोग – डॉ. बडवे

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी), मुंबई और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, बाल्को (बीएएलसीओ) मेडिकल सेंटर (बीएमसी), रायपुर, छत्तीसगढ़ ने देश में कैंसर की देखभाल में उत्कृष्टता लाने के लिए शनिवार को एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर बाल्को मेडिकल सेंटर (Balco Medical Center) की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति अग्रवाल, चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही और टीएमसी के निदेशक डॉ. आर.ए. बडवे के आलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।

इस समझौता के अनुसार, बाल्को मेडिकल सेंटर (बीएमसी) और टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ज्ञान के आदान-प्रदान, और कौशल, क्षमताओं एवं मूल प्रथाओं को बढ़ाने के लिए आपस में सहयोग करेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि बीएमसी अब टीएमसी की विशेषज्ञता और कैंसर के उपचार में दशकों के अनुभव का लाभ उठाएगी।

ताकि इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी और चिकित्सा दिशानिर्देश विकसित किए जा सकें। इस सहयोग के साथ ही टीएमसी छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के रोगियों के एक निर्दिष्ट (रेफरल) केंद्र के रूप में बीएमसी को भी सूचीबद्ध करेगी।

इस सहयोग से उत्साहित, बीएमसी की चेयरपर्सन, श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने कहा कि “भारत में कैंसर की देखभाल के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है, जब संयुक्त रूप से करुणा, देखभाल और इलाज के मूल्यों में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से टीएमसी और बीएमसी एक साथ परस्पर ज्ञान साझा करने के लिए आपस में जुड़ रहे हैं ।

चार साल पहले जब हमने बीएमसी की शुरुआत की थी तब हमने मध्य भारत में कैंसर की देखभाल प्रदाता बनकर सभी को विश्व स्तरीय और देखभाल के लिए खुद को स्थापित किया था। अब, इस समझौते (एमओयू) के बाद मैं अपने विकास के उस अगले चरण की प्रतीक्षा कर रही हूं, जब हम एक साथ और अधिक सीखेंगे तथा विभिन्न समुदायों की बेहतर सेवा करने के नए तरीके खोजेंगे।

टीएमसी के निदेशक, डॉ. आर.ए. बडवे (Dr. R.A.Budwe)  ने कहा कि हम लोग विश्व स्तर पर कैंसर की देखभाल में उत्कृष्टता से कार्य करने का एक अलग ही कीर्तिमान है और इसका उद्देश्य भारत में कई केंद्रों को सेवा, अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता की दृष्टि से इन्हें संचालित करने के लिए सशक्त बनाना है।

मैं बीएमसी के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा रहा हूं और इलाज के लिए आने वाले सभी रोगियों को उच्च गुणवत्ता और साक्ष्य-आधारित कैंसर उपचार देने के उनके उत्साह को मैंने देखा है। इस समझौते से हमें ज्ञान के आपसी आदान-प्रदान और संयुक्त रूप से कैंसर अनुसंधान करने के लिए बीएमसी के विशेषज्ञों के साथ सहयोग करने में सहायता मिलेगी।

इस तरह के आपसी सम्पर्क से दोनों संगठनों के विशेषज्ञों के बीच किसी भी नए विचार की व्यवहार्यता का आकलन करने में भी मदद मिलेगी। टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Center) 75 से अधिक वर्षों की असाधारण रोगी देखभाल, उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण और अभिनव कैंसर अनुसंधान के साथ विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े कैंसर केंद्रों में से एक है।

ऑन्कोलॉजी के साक्ष्य आधारित प्रयोग के माध्यम से उत्कृष्ट सेवा को बढ़ावा देना। छात्रों, प्रशिक्षुओं, पेशेवरों, कर्मचारियों और जनता के लिए कैंसर में शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता।

ऐसे अनुसंधान पर जोर जो कि व्यवहार्य, अभिनव और देश की जरूरतों के लिए प्रासंगिक हो कैंसर देखभाल को विकेंद्रीकृत करने और इसे और अधिक किफायती और सुलभ बनाने के उद्देश्य से, टीएमसी ने मुंबई और नवी मुंबई में अपने केंद्रों के अलावा संगरूर, मुल्लनपुर, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी, विजाग जैसे भारत के विभिन्न हिस्सों में कई नए अस्पताल खोले हैं।

 223 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *