प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड में नये वर्ष के प्रथम दिन बीते 1 जनवरी को आजसू पार्टी (Ajsu Party) के मांडू विधानसभा क्षेत्र के शुभ चिंतक मांडू विधानसभा प्रभारी निर्मल उर्फ तिवारी महतो के निर्देशानुसार सभी विकलांग साथियों को विष्णुगढ़ प्रखंड के कार्यकारिणी अध्यक्ष रूपेंद्र महतो अपने साथ कृत्रिम उपकरण लगाने के लिए पटना गए। सभी विकलांग व्यक्तियो (All Person with disabilities) का कृत्रिम उपकरण के लिए 2 जनवरी को माप लिया गया।
उन्होंने बताया कि चानो पंचायत के होरिल महतो, चेतलाल रविदास, नागी पंचायत के निरपत महतो, खरकी पंचायत के तुलसी महतो, गल्होबार पंचायत के लखन महतो, जयराम महतो, घनशयाम महतो, महेश प्रजापति इत्यादि प्रखंडो के विकलांग दिव्यांग व्यक्ति मौजूद थे। जिन्हें कृत्रिम उपकरण दिया गया। उन्होंने कहा कि मांडू के समस्त जनमानस के लिए वे उनके सुख-दु:ख में खड़ा रहेंगे।
379 total views, 2 views today