आग लगने से खपरैल मकान क्षतिग्रस्त

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में हजारी पंचायत के खुदगड्डा नई बस्ती में आग लग जाने से खपरैल मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में बाल बाल बचे घर के बच्चे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारी पंचायत के खुदगड्डा नई बस्ती में बीते 10 अप्रैल को खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। आग उस वक्त लगी जब गांव के सभी रहिवासी ओएनजीसी कंपनी के समीप आंदोलन में हिस्सा लेने गए थे।

घरवालों के अनुसार उस वक्त घर में कोई नहीं था। बच्चे ट्यूशन (Tution) पढ़ने गए थे। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस घटना से बच्चे बाल-बाल बच गए।

घटना के संबंध में प्रभावित सुधीर प्रजापति की पत्नी आशा देवी ने बताया कि पति दिहाड़ी मजदूरी का काम करने के लिए हर रोज बाहर निकल जाते हैं। सास ससुर की तबीयत भी कुछ ठीक नहीं रहती। आगलगी की घटना से घर की खाने पीने की चीजें कपड़े एवं पलंग में आग लग गई।

घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उस वक्त आशा देवी घर के बाहर खड़ी थी। जब जलने की बदबू आई तो अंदर जाकर देखा। तबतक आग पूरी तरह से पकड़ चुकी थी। बाहर निकल कर हो-हल्ला किया, तब जाकर रहिवासियों ने कुएं के पानी से आग को बुझाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *