विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomia block) के हद में हुरलुंग पंचायत में आग से खपरैल मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Doctor Lambodar Mahato) ने पीड़ित को आपदा राहत कोष से मदद का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में हुरलुगं पंचायत के करमाटांड़ दलालटोला के 75 वर्षीय रहिवासी शहादत मियां के खपरैल घर मे 10 मार्च को अचानक आग लग गई। आग लगने से घर मे रखे पांच क्विंटल चावल, एक क्विंटल धान, प्लास्टिक के ड्रम, बक्सा, बक्से में रखे नगदी चार हजार रुपए सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए के अन्य सामान जल कर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित शहादत मियां ने बताया कि घर के सभी लोग बगल में हो रही शादी में गए थे। तभी पड़ोसियों ने उन्हें उनके घर में आग लग जाने की सूचना दी। अगलगी की जानकारी मिलते ही आसपास के रहिवासी आग बुझाने की जी-तोड़ कोशिश में जुट गए। पीड़ित ने बताया कि आसपास के चार-पांच कुएं में मोटर लगाकर पानी से आग बुझाने की कोशिश करने के घंटो बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया कि वे इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से मुवाबजे की मांग करेंगे।वही आगजनी की घटना में शहादत मियां के पड़ोसी मजलूम मियां का घर भी आग बुझाने के क्रम में क्षतिग्रस्त हो गया।
इस संबंध में स्थानीय मुखिया पूरन महतो ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है।वे इस संबंध में गोमियां बीडीओ व सीओ को घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। इस संबंध में गोमियां के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हैं और आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की अनुशंसा करेंगे।
527 total views, 1 views today