अंतर विभागीय टी20 टूर्नामेंट में इलेक्ट्रिकल टीम की रोमांचक जीत

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेडियम में 28 जनवरी को अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में इलेक्ट्रिकल टीम ने 10 रन से मैच जीत लिया।

मैच का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर नीलमणि द्वारा सोनपुर रेलवे स्टेडियम में किया गया। डीआरएम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को बल्ले से हिट कर विधिवत मैच का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरली मनोहर प्रसाद एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह मंडल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी) दीपक राज राय सहित सोनपुर मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का पहला मैच इलेक्ट्रिकल बनाम टीम इंजीनियरिंग के बीच खेला गया।

टीम इंजीनियरिंग की शुरुआत भी अच्छी नही रही। टीम इलेक्ट्रिकल के कप्तान संतोष प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विकेट की नमी का फायदा इंजीनियरिंग के गेंदबाजों को मिला, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन से खेल के शुरुआत से ही इलेक्ट्रिकल की टीम पर दबाव बनाए रखा।

महज 22 रन पर पांच प्रमुख बल्लेबाजों ने पवेलियन का रास्ता अख्तियार कर लिया। इस बीच मध्यक्रम के बल्लेबाज ज्योति 15 एवं मिथलेश के 31 रन ने छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपने टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया।

बाद में राहुल मिश्रा ने भी धुआंधार 16 गेंद में 31 रन बनाए। इस प्रकार टीम इलेक्ट्रिकल 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।
टीम इंजीनियरिंग की तरफ से राजीव ने 3 विकेट एवं श्याम सुंदर ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंजीनियरिंग की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। नियमित अंतराल पर इंजीनियरिंग के बल्लेबाजों का भी पतन होता चला गया और 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवरों में 123 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इलेक्ट्रिकल 10 रन से यह रोचक मुकाबला जीत लिया।

टीम इंजीनियरिंग की तरफ से रंजीत 39, राजीव 26 एवं कैप्टन कुंदन ने 21 रन बनाए। टीम इलेक्ट्रिकल की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज संतोष प्रकाश रहे जिन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।अमरेंद्र ने भी 2 विकेट लिया।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *