धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत के तीन युवाओ ने अपना रक्तदान कर आमजनों को बेहतर संदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में जोबर पंचायत के अम्बाटांड निवासी दौलत महतो जो किडनी रोगग्रस्त होकर पंद्रह दिनों से आरपीएफ अस्पताल रांची मे भर्ती है। डॉक्टरों ने बताया कि इनकी किडनी में स्टोन (पथरी) है। इन्हें ब्लड की अति आवश्यकता है।
सुचना पाकर जोबर उपमुखिया दौलत महतो के प्रयासों से खरकी के तीन लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए स्वेच्छा पूर्वक बिफे 11 दिसंबर को झारखंड कज राजधानी रांची के आरपीएफ अस्पताल में जाकर रक्तदान किए। रक्तदाताओं में डालेश्वर महतो, संतोष महतो एवं हेमलाल महतो शामिल है।
इस अवसर पर उप मुखिया दौलत महतो ने बीमारी से पीड़ित परिवार को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता। जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज को समय पर रक्त मिल जाने से एक नया जीवन मिलता है। साथ ही कहा कि खरकी के तीनो युवाओं को वे साधुवाद दिया।
साथ हीं कहा कि समय पर पहुंचकर रक्तदान किए एवं मरीज के नया जीवन के लिए वरदान साबित होंगे। इस संकट की घड़ी में एक इंसान प्राणों की रक्षा करने के लिए अपनी बहुत बड़ी योगदान दिया है।
249 total views, 1 views today