प्रहरी संवाददाता/गुवा। किरीबुरू शहर से सटे ओडिशा के पचरी गांव के समीप कार दुर्घटना में तीन युवक बाल-बाल बच गए। यह घटना 3 जून की देर शाम लगभग 6 बजे की है। कार में प्रोजेक्ट सेन्ट्रल स्कूल (Project Central School) के शिक्षक संजय कुमार झा का बेटा केतन और उसके दो दोस्त सवार थे। तीनों युवकों को मामूली चोट आई है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि केतन जमशेदपुर में नौकरी करता है एवं शनिवार को किरीबुरू आया था। वह अपने दोस्तों के साथ कार से पचरी घूमने गया था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक ने एक घुमावदार मोड़ पर अपना संतुलन खो दिया।
इस हादसे में कार दो-तीन पलटी खाकर फिर से सीधी खड़ी हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कार से घायल युवकों को बाहर निकाला। बोलानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
194 total views, 1 views today