प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट ((Tenu ghat) शिविर संख्या दो के समीप 20 दिसंबर को गोमियां-पेटरवार मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन एवं मोटर साइकिल (Motorcycle) के बीच भीषण टक्कर में तीन मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से और तेनुघाट ओपी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पंहुचाया गया।
अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी शंभु कुमार ने प्राथमिक उपचार कर तीनो को बेहतर उपचार के लिए रांची एवं सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। डॉ शंभु कुमार ने बताया कि पन्ना लाल हांसदा को गंभीर चोट है। जिसके कारण उन्हें रांची रेफर किया गया तथा राज कुमार मुर्मू और सुरेश टुड्डू को बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि सभी ललपनियाँ के तुलबुल चिलियाटांड निवासी है।
296 total views, 1 views today