प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public Gua) में शिक्षण व्यवस्था को और भी बेहतर, बच्चों व अभिभावकों के अनुकूल करने हेतु तीन नए शिक्षकों ने इस विद्यालय में 25 अप्रैल को योगदान दिया।
विद्यालय में योगदान दिए नए शिक्षकों में रसायन विज्ञान (Chemistry) के अनिरुद्ध दत्ता, भौतिकी विज्ञान के पंकज कुमार एवं जीव विज्ञान के अंजन सेन शामिल है।
जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों के प्रार्थना सभा में इन्हें सम्मानित कर बच्चो के समक्ष सराहना की गई। स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अनुसार विद्यालय में संचालित हो रहे विज्ञान संकाय में और भी बेहतर शिक्षण की व्यवस्था किए जाने हेतु शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है।
उन्होंने बताया कि नए योग्य एवं विद्वान शिक्षकों के माध्यम से बच्चों की समस्याओं का स्वभाविक रुप से निराकरण होगा एवं बच्चे op विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने अभ्यास के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन (Outstanding Performance) कर सकेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों के योगदान देने से बच्चों में विशेष हर्ष देखा गया।
287 total views, 1 views today