एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह बारह नंबर कॉलोनी में बीते 27-28 सितंबर की मध्य रात्रि अपाचे बाईक में संदिग्ध स्थिति में घुम रहे तीन युवकों को पकड़कर कॉलोनीवासियों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में चोरी करने की नियत जानकर संदिग्धो को बोकारो थर्मल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से थाना में पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपियों की पैरवी में थाना परिसर पहुंचे एक युवक ने मिडियाकर्मी को धमकाते हुए फोटो लेने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
बताया जाता है कि जारंगडीह बारह नंबर कॉलोनीवासियों द्वारा पकड़े गये एक युवक स्वयं को बोकारो थर्मल का रहनेवाला, दूसरा चंद्रपुरा रहिवासी तथा तीसरा रांची में रहकर निजी सुरक्षा गार्ड का काम करने की बात कही। बोकारो थर्मल के सुगल राम ने बताया कि उसका पुत्र घर से हजारीबाग जाने की बात कहकर निकला था। वह कैसे जारंगडीह पहुंच गया इसकी उसे जानकारी नहीं है। चंद्रपुरा के रहनेवाले ननका राम के पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में कथारा के होंडा शोरूम के समीप बिरयानी दुकान के पीछे कार वाशिंग का काम करता है।
चंद्रपुरा से लौटने के क्रम में रात्रि में रास्ता का अंदाजा नहीं लगने के कारण वह जारंगडीह बारह नंबर कॉलोनी पहुंच गया। कॉलोवासियों ने उसे चोर समझकर उसकी बाईक छीन ली तथा उसकी पिटाई कर दी। जबकि तीसरा बोकारो थर्मल रहिवासी युवक के अनुसार वह जारंगडीह रेलवे स्टेशन जा रहा था कि कॉलोनी के रहिवासियों ने चोर होने के शक के आधार पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस की कैद में तीनों संदिग्धो का बयान प्रतिस्पर्धी व् संशय पैदा कर रहा है।
इस संबंध में कॉलोनीवासियों ने बताया कि आयेदिन यहां हो रहे चोरी की घटना से त्रस्त वे सभी रात्रि गस्ती कर रहे थे। इस दौरान अर्धरात्रि में संदिग्ध स्थिति में यहां तीन युवकों को घूमते देखा। पूछताछ के बाद उसे बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के हवाले कर दिया। जबकि बाईक को कॉलोनीवासी ललित रजक को रखने के लिए दिया। इस संबंध में ललित रजक ने दूरभाष पर बताया कि थाना के निर्देश के बाद वे बाईक लौटा देंगे।
इस संबंध में 28 सितंबर को समाचार संकलन करने बोकारो थर्मल थाना गये एक मिडियाकर्मी को पुलिस द्वारा मामले की जांच व् आरोपियों से पूछताछ के बाद हीं आरोपियों का फोटो लेने की बात कही गयी।
जबकि, थाना परिसर के बाहर संदिग्धो के महिला परिजनों ने इस बावत कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दी। वहीं पास खड़े संदिग्ध के एक साथी ने मीडिया कर्मी को फोटो लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए खुलेआम कहा कि उसके साथी के साथ जिसने भी मारपीट की घटना की है उसे अंजाम तक पहुंचा देंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि थाना क्षेत्र के रहिवासी कैसे अपने आप को सुरक्षित रख पाएंगे।
165 total views, 1 views today