रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। राष्ट्रीय-साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में बोकारो जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित मिडिल स्कूल मुरहुलसुदी के तीन बच्चों ने सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में मिडिल स्कूल मुरहुलसुदी के छात्र प्रवीण कुमार महतो ने राष्ट्रीय-साधन-सह-मेधा परीक्षा में रैंक-05, आशीष कुमार महतो ने रैंक-09 तथा अजय कुमार महतो ने रैंक -14 हासिल किया है।
उक्त विद्यालय के तीनों सफल बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण कपरदार, एसएमसी अध्यक्ष बिंदु प्रसाद महतो, भाषा शिक्षक विजय दास, कला शिक्षक सुशील कुमार, विज्ञान शिक्षक आशुतोष कुमार, सहायक अध्यापक त्रिलोचन कुमार, नरेश कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, बिरेन सिंह मुंडा आदि ने आशीर्वचन देते हुए कहा क़ि होनहार यह बच्चे आगे जाकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि उपरोक्त बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है, इसलिए बच्चे बधाई के पात्र है।
92 total views, 1 views today