प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में लायंस क्लब बोकारो (Lions Club Bokaro) थर्मल के सौजन्य से बीते 20 फरवरी को आयोजित क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया, आदि।
जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public school kathara) के बच्चों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। उक्त जानकारी 21 फरवरी को डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कथारा डीएवी के 11वीं (विज्ञान) के छात्र अरुणय कुमार सिंह को मिला। द्वितीय स्थान पर इसी विद्यालय के 11वीं (वाणिज्य) की छात्रा अंजली पांडेय को तथा तृतीय स्थान श्रेया ए कुमार को प्राप्त हुआ।
बच्चों की उपलब्धि प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय सहित विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
310 total views, 2 views today