चेंबूर कैंप में आग लगने से तीन दुकान स्वाहा

मुश्ताक खान/मुंबई। शुक्रवार दोपहर चेंबूर कैंप के डॉ सी जी  गिड़वानी मार्ग पर स्थित गोल्फ कल्ब के सामने बंद दुकान में अचानक आग लगने से तीन दुकानें जलकर स्वाहा हो गई। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुवा है। इसकी सूचना मिलते ही आर सी एफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब श्रीहरी घावटे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण करने की कोशिश में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक और डेढ़ के दरमियान एक दुकान में आग लगी और देखते ही देखते अपने बाजु की दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीनों दुकानें पूरी तरह जल कर स्वाहा हो गया। चेंबूर कैंप गोल्फ कल्ब के सामने ऑटो ऑयलस डिलर,स्पेयर्स पार्ट्स की बंद दुकान में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दमकल विभाग के अनुसार शार्टसर्किट हो सकता है। आगजनी की घटना में दूकानदरों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और आरसीएफ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर काफी मशवकत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन चूंकि ऑयल की दुकान होने के कारण काफी कम समय में आग ने पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। इससे शत प्रतिशत दुकान सहित लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया। अब आग लगने कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना की जानकारी सबसे पहले ट्रैफिक विभाग के मनोज पराडे ने दी थी। इसके बाद आर सी एफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब श्रीहरी घावटे ने राकेश बाबानगरेें के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आगे की जाँच दमकल विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।

 539 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *