राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में एक जनवरी को समारोह आयोजित कर बोकारो थर्मल के सुरक्षा विभाग में पदस्थापित तीन होमगार्ड जवानों को सेवानिवृत होने पर विदाई दिया गया।
यहां बोकारो थर्मल कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान के पूर्व गार्ड प्रभारी धनेश्वर साव सहित देवचंद्र महतो एवं प्रभात कुमार यादव बीते 31 दिसम्बर को ड्यूटी के बाद सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत हुए तीनों जवानों को शॉल ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को होमगार्ड गुरु परशुराम महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन सभी को सेवानिवृत होना है।
बेदाग रहकर ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी पूर्ण करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत हुए हमारे तीनों होमगार्ड जवान पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्यकाल को निभाए। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। कहा कि बाकी जीवन भी सुखमय अपने घर परिवार के साथ बिताएंगे, यह उनकी कामना है।
इस अवसर पर गार्ड प्रभारी चंदन ठाकुर सहित संदीप कुमार, अजय दास, उदेस्य सिंह, मनु प्रजापति, कामदेव महतो, विकाश कुमार महतो, नीरज ठाकुर, सिकंदर उरांव, संजय तूरी, रीतलाल महतो, सीमा कुमारी, अंजू बाला, रूपा कुमारी, संजू कुमारी, सोनू महतो, अरुण कुमार महतो सहित जवान के परिजन व अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।
49 total views, 2 views today