कार में लगी आग बाल -बाल बचे तीन लोग

मुश्ताक खान/मुंबई।  अचानक एक इंडिका कार (Indika Car) में आग लग गई , यहां समय रहते लोगों ने कार का दरवाजा तोड़ कर दोनों महिलाओं को सुरक्षित बहार निकाल लिया। सी एन जी इंधन से चलने वाली टाटा मोटर्स की इंडिका कार में आग लगने की सुचना मिलते ही पास के पे एंड पार्किंग के संचालक जे पी अग्रवाल फायर सिलेंडर लेकर भागे और आग बुझाने लगे इस बीच चेंबूर डिविजन के दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला और जल्द ही आग पर काबू कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब सवा नव बजे चेंबूर के आर सी मार्ग पर स्थित बंद पड़े ओसवाल कंपनी और न्यू एच पी सी एल (New HPCL) के मुख्य मार्ग पर इंडिका कार संख्या M H-01,BT 3778 में आग लग गई। इस हादसे में इंडिका कार में चालक के आलावा दो महिलाएं भी थीं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार में सवार सभी पूजा के लिए दर्गाह जा रहे थे। आग लगने के दौरान पार्किंग के संचालक जे पी अग्रवाल ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद चेंबूर डिवीज़न दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला तबतक इंडिका कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई। फिलहाल आग लगने का कारण बैट्री से शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 250 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *