ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)( Bokaro)। बेरमो विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के प्रथम दिन 9 अक्टूबर को तीन प्रपत्र की बिक्री हुई। वहीं किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।
नामांकन पत्र लेने वालों में निर्दलीय कैलाश चंद्र महतो एवं समीर कुमार दास तथा राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी के पंकज प्रसाद शामिल हैं। उक्त बातों की जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने दी। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। मालूम हो कि चुनाव को लेकर धारा 144 लगी हुई है। जिसका पूरी तरह से अनुपालन करते लोग नजर आएं। अनुमंडल कार्यालय के बाहर भीड़ नदारद नजर आई। अनुमंडल कार्यालय में भी 5 से अधिक व्यक्तियों को जाना वर्जित है। जिस कारण भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। अनुमंडल कार्यालय के गेट पर बैरियर लगाया हुआ था।
451 total views, 2 views today