गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के तीन लापरवाह राजस्व कर्मचारी को समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही, उच्च अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज के लंबित मामले को आरोपित कर्मचारियों द्वारा निष्पादित नहीं कर लंबी अवधि से लंबित रखने के आरोप में वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने एक जुलाई को तीन राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये राजस्व कर्मचारी हैं महनार अंचल के धर्मेंद्र कुमार, गोरौल अंचल के अनवारूल हक तथा हाजीपुर अंचल के राहुल कुमार।
इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्रवाई हेतु आरोप पत्र की मांग संबंधित अंचलाधिकारी से की गई है। विदित हो कि बीते माह 24 जून को जिला पदाधिकारी द्वारा राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक में लंबित दाखिल खारिज के मामले में सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया था।
इसे एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया था। एक सप्ताह बाद एक जुलाई को उपरोक्त अंचलों के राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व पदाधिकारी के साथ हल्कावार समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि महनार अंचल, गोरौल अंचल और हाजीपुर अंचल के एक-एक राजस्व कर्मचारी द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है।
इनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा। जबकि अन्य अंचलों के प्रदर्शन में अपेक्षाकृत काफी सुधार देखा जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी मीणा ने उपरोक्त तीनों राजस्व कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
समीक्षा बैठक में एडीएम बिनोद कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व प्रशाखा अनु कुमारी और अन्य कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।
351 total views, 1 views today