समर्पण करनेवाले महिला नक्सली पर एक लाख का इनाम था घोषित
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। हजारीबाग जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन प्रतिबंधित नक्सलियों ने 8 जुलाई को जिला प्रशासन (District administration) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तीनों नक्सलियों को बुके देकर सम्मानित किया। इनमें एक महिला नक्सली के ऊपर एक लाख का इनाम की राशि घोषित था।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग पुलिस से समक्ष सरेंडर करने वाले में एक लाख के ईनामी नक्सली उषा किशकु उर्फ उषा संथाली, नागेश्वर गंझू, सरिता सोरेन शामिल है। इस संबंध में हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।
उन्होंने कहा कि झारखड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्निवस नीति नई दिशा-एक नयी पहल के तहत प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के तीन सक्रिय सदस्य ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्य धारा में लौटने का काम किया है। ज्ञात हो कि पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये समेत कई सुविधाएं दी जाएगी।
240 total views, 1 views today