एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली से लापता तीन बच्चों को चंद्रपुरा थाना प्रभारी ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ़कर बरामद करने में सफलता पायी है। थाना प्रभारी के इस कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकोली ओपी क्षेत्र के सेंटर कॉलोनी से बीते 22 जून की संध्या से 3 बच्चे लापता थे। जिसे चंद्रपुरा थाना प्रभारी अपनी सूझबूझ और सतर्कता का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। लापता होने वाले बच्चों में सेन्ट्रल कॉलोनी निवासी प्रमोद नोनिया का पुत्र राजीव कुमार, सुरेश भारद्वाज का पुत्र विकास कुमार तथा बंसत चौहान का पुत्र गोलू कुमार शामिल है।
बताया जाता है कि तीनों बच्चे बीते 22 जून की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच एक साथ घर से गायब हुए थे। जब घर वापस नहीं लौटे तो घरवाले तथा पड़ोसियों ने बच्चों की खोजबीन करना प्रारंभ किया। रात भर तीनों बच्चों की खोज सेंट्रल कॉलोनी के नजदीक पहाड़ी, जंगल आदि स्थानों पर की गई, परंतु बच्चों का कुछ पता नहीं चला।
जानकारी के अनुसार इन बच्चों ने 22 जून की संध्या फुसरो बाजार में आधार कार्ड से 2 हजार रुपए निकाले थे। जब मकोली ओपी थाना में संजय सिंह को इसकी सूचना दी गई तो चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो मामले में तुरंत सतर्कता दिखाते हुए स्वयं अनुसंधान में जुट गए और 24 घंटे के अंदर तीनों बच्चों को ढूंढ निकाला। थाना प्रभारी के अनुसार तीनों बच्चे कोलकाता गए हुए थे।
इस संदर्भ में चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने कहा कि चंद्रपुरा थाना की पूरी टीम के कारण आज यह तीनों बच्चे की बरामदगी संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्थानीय रहिवासियों का भी काफी सहयोग रहा है।
174 total views, 1 views today