ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर संडे के दिन खेले गए क्वाटर फाइनल में तीन मैच खेले गए।
जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को खेले गये पहले मैच में ढोरी की टीम ने गोमियां की टीम को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ढोरी की टीम ने राजन के 17 गेंदों में 31 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 94 रन बनाए।
जवाबी पारी में गोमियां की टीम ने शुभम के 14 गेंदों पर 25 और सोंटी के 11 गेंदों में 21 रनों के बाद 94 रन ही बनाकर मैच को टाई कराया। उसके बाद हुए सुपर ओवर में गोमियां की टीम 7 रन बना सकी और ढोरी की टीम 5 गेंदों में ही 8 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ढोरी के राजन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका दीपक यादव और बिजय यादव, कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार, स्कोरर की भूमिका पियुष कटरियार ने निभाई।
दूसरे मैच में चिनियागढा ने डुमरी की टीम को 29 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिनियागढ़ा की टीम ने कुंदन के 35 रन और इकबाल के 33 रनों की बदौलत 10 ओवर में 130 रन बनाए। जवाब में डुमरी की टीम इजाजुल के 41 रन और रकीब के 29 रनों के बाद भी 101 रन ही बना सके और 29 रनों से मैच हार गई।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी इकबाल को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका राज आर्यन और छोटे, स्कोरर की भूमिका विक्की कुमार और पियूष कटरियार तथा कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार ने निभाई।
तीसरे मैच में तेनुघाट की टीम ने खेतको की टीम को 24 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट की टीम ने लाडला के 22 रन, रवि के 17 रन और पप्पू के 15 रनों की बदौलत 10 ओवर में 104 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए खेतको की टीम 79 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी पप्पू को दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका राज आर्यन और छोटे, स्कोरर की भूमिका विक्की कुमार और पीयूष कटरियार तथा कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और कुंदन कुमार ने निभाई। आज के मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा ने अपनी ओर से पांच सौ रुपए देकर सम्मानित किया। साथ ही खिलाडियो को अच्छे खेल प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत करने की बात भी कही।
281 total views, 1 views today