एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट (Electrosteel Plant) में 27 सितंबर को हादसे में तीन मजदूरों की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मजदूर बिएफ-2 में कार्यरत थे इसी दौरान ऊंचाई से गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बंद बियेफ-2 को फिर से चालू करने को लेकर मरम्मत का काम चल रहा था। तीनों मृतक ठेकेदार के अंदर प्लांट में कार्यरत थे।
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान शाहनवाज आलम, मोहम्मद ओसामा और मोहम्मद सुल्तान के रूप में हुई है। तीनों मजदूर रांची और जमशेदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्लांट प्रबंधन द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
इस संबंध में ईएसएल स्टील लिमिटेड की जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेन क्रुप्प एलेवेटर (लिफ़्ट) कम्पनी के कर्मचारी लिफ्ट ठीक करने प्लांट आए थे। इसी दौरान उक्त दुर्घटना घटी, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कंपनी इस दु:खद हादसे की जांच कर रही है।
इन मजदूरों के परिवार से उन्हें पूरी सहानुभूति है। हम मृतकों के परिवारवालों को हर तरह से सहयोग करेंगे। घटना की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
शिल्पी शुक्ला के अनुसार जिस तरह से बांस-बल्ली लगाकर बियेफ-2 में मरम्मत का काम चल रहा था और ऊंचाई से मजदूर गिरे हैं। यह सुरक्षा में चूक का विषय है। इसकी जांच जिला प्रशासन के स्तर से भी की जानी चाहिए।
269 total views, 1 views today