टैंकर का तेल चेंबर वेल्डिंग के दौरान घटी घटना
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 30 किलोमीटर दूर हाजीपुर मुजफ्फरपुर उच्च पथ 22 के गोढ़ियां लुल के समीप 23 नवंबर को भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर में हुये भयंकर बिस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई। इस घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल का इलाज हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 23 नवंबर की सुबह हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही भारत पेट्रोलियम का टैंकर क्रमांक-BRO1GH/8913 के चालक ने गोढ़िया चौक के पास वकील सहनी वेल्डिंग मिस्त्री से टैंकर का लॉक बेल्डिंग करा रहा था।
इसी बीच वेल्डिंग की चिंगारी से अचानक टैंकर में आग लग गई और टैंकर का पिछला हिस्सा जोरदार विस्फोट के साथ आसमान मे सौ फिट ऊपर तक उड़ गया। इस भयानक विस्फोट में बेल्डिंग मिस्त्री, टैंकर चालक और सह-चालक (खलासी) भी विस्फोट के साथ हवा में उड़ गए। जिससे खलासी का शर धर से अलग हो गया। विस्फोट की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनाई दिया।
घटना की सूचना के बाद स्थानीय गोरौल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिये सदर अस्पताल हजीपुर लाया गया। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर उच्च पथ को जाम कर दिया।
दूसरी ओर घटना स्थल पर जिले के वरीय अधिकारी भी पहुँच गए। घटना के समय टैंकर खाली था, अगर यह भर होता तो दुर्घटना की कल्पना भी नहीं की जा सकती कि कितनो का नुकसान होता।
207 total views, 1 views today