एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना 17 मार्च की संध्या बतायी जा रही है। घटना के बाद अबतक शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो में 17 मार्च की शाम लगभग 8:15 बजे 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्लेटफार्म क्रमांक दो पर मामगाड़ी खड़ी थी, जबकि आसनसोल गोमो ईएमयू ट्रेन गोमो आ रही थी।
इस बीच हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक तीन से पार कर रही थी। जबकि ईएमयू ट्रेन धनबाद से गोमो स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक चार पर पहुंची थी।
बताया जाता है कि यात्री आसनसोल गोमो मेमू ट्रेन से उतरकर पटरी पार कर रहे थे। इस बीच हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में तीन यात्री आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी।
हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस काफी देर तक रुकी रही। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेन बाधित हो गयी। जिसके कारण ट्रेनों को डाउन लाइन से भेजिए जा रही है।
घटना के बाद से अबतक (समाचार प्रेषण तक) शव की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जतायी जा रही है कि मृतक गोमो या इसके आसपास के रहिवासी थे।
इधर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई मौत की खबर के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), गोमो जीआरपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फिलहाल गोमो रेल पुलिस ने शवों को जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में रेल महकमा कुछ भी बताने से कतरा रही है।
182 total views, 1 views today