लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन जेजेएमपी नक्सली

गिरफ्तार नक्सलियों में सबजोनल कमांडर चेरो उर्फ विनयजी शामिल

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के लातेहार से बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस ने छापामार कर तीन जेजेएमपी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के हरतुआ व ओरवाई जंगल से नक्सली संगठन जेजेएमपी (JJMP) के सब-जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो उर्फ विनय जी के अलावा विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव तथा सुजीत उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान कई असलहे भी बरामद हुए हैं। एसपी अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

एसपी कार्यालय कक्ष में 18 अक्टूबर को पत्रकारों से बात करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 315 बोर का 200 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी, चार डायरी, नक्सली पर्चा व् रसीद बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि हरतुआ व ओरवाई की जंगलों में नक्सली संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में पुलिस टीम द्वारा तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज है।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *