प्रहरी संवाददाता/पेटरवार,कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के खूंटा के समीप ईट लदा ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक (ड्राइवर), खलासी सहित एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय रहिवासियों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। चालक और उप चालाक अंगवाली का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो पंचायत अंतर्गत खूंटा गांव के निकट 17 मई को देर शाम ईंट लदा एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक जगरनाथ सोरेन, खलासी अजीत सोरेन एवं एक मजदूर दीपक मरांडी बुरी तरह से घायल हो गया।
तीनो अंगवाली दक्षिणी के झोपरोटांड़ के रहने वाले बताए जाते हैं।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी पेटरवार ले जाया गया।
वहां पर रात्रि सेवा चिकित्सा में प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो के चास स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। ट्रैक्टर जैना बस्ती रहिवासी रंजित मुर्मू का बताया जाता है।पेटरवार पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की तहकीकात कर रही है।
414 total views, 1 views today