तीन सौ की संख्या में ग्रामीणों ने थामा झामुमो का दामन

झामुमो क्षेत्र का विकास करने वाली पार्टी है-मोहम्मद तबारक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड के गुवा सामुदायिक भवन में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता मो. तबारक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तीन सौ से अधिक रहिवासी झामुमो में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष चुमन लागुरी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गुप्ता, प्रखंड सचिव मनोज लागुरी उपस्थित थे।

उक्त बैठक में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद तबारक की अगुआई में विभिन्न गांव जिसमें गुवासाई, घाटकुरी, पेचा, गंगदा, रोवाम, लिपुंगा, ठाकुरा, दिरीबुरु, राईका,बड़ा राईका, नुईया, काशिया, बुंडू, अगरवा, कदालसुकुवा, राजाबासा, हाकाआटा, बांकिया सहित अन्य गांव के लगभग 300 रहिवासियों ने झामुमो का दामन थामा।

कार्यक्रम से पूर्व आयोजित बैठक में झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री पर सीबीआई जांच एवं छापा मारकर केंद्र सरकार क्या साबित करना चाहती है। सीबीआई जांच से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डरने वाले नहीं है।

ना ही वह अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। ऐसी जांच का झारखंड सरकार लड़कर सामना करेगी। देवगम ने ऐलान करते हुए कहा कि झारखंड में जितनी भी आयरन ओर की खदाने हैं, उसमें खदान प्रबंधन स्थानीय को प्राथमिकता दें और उन्हें बहाली करें। कहा कि समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुवा सेल प्रबंधन दूसरे राज्यों से आए 18 जनों को गुवा सेल में नौकरी के लिए जॉइनिंग दी है। इसे हम सभी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हर हाल में बहरियों को भगाना होगा, नहीं तो सेल प्रबंधन के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले फरवरी माह में गुवा क्षेत्र से पांच हजार ग्रामीण झामुमो का दामन थामेंगे। इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और काफी संख्या में ग्रामीण झामुमो पार्टी से जुड़ रहे हैं। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में झामुमो की ही सरकार बनेगी।

जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ग्रामीणों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें अबुआ आवास योजना के माध्यम से जिसके पास अपनी जमीन है सरकार उसे घर बना कर दे रही है। साथ ही और भी बहुत सारी झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीणों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर रहिवासियों को घर-घर तक इसका लाभ पहुंचा रही है।

झामुमों के सक्रिय कार्यकता मो. तबारक ने कहा कि झामुमो क्षेत्र के रहिवासियों का वास्तविक विकास करने वाली पार्टी है। क्षेत्र का विकास करने के लिए जनसमस्याओं को हल किया है। कार्यक्रम के अंत में 300 से अधिक ग्रामीणों ने झामुमो का दामन थामा और जिला सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष ने उन्हें माला पहनकर स्वागत किया। अंत में सामूहिक भोजन कराया गया। मौके पर काफी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 106 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *