सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। किरीबुरु व मेघाहातुबुरु टाउनशिप की तीन होनहार छात्राओं का चयन पश्चिम सिंहभूम जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के लिए किया गया है।
चयनित महिला खिलाड़ियों में जशमुत कौर गिल (पिता जगजीत सिंह गिल), यशोदा कुमारी प्रसाद (पिता अंगराज प्रसाद) एवं निरमा बोबोंगा (पिता स्व. बाबूराम बोबोंगा) शामिल है। वर्तमान में तीनों खिलाड़ी चाईबासा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है।
जानकारी के अनुसार आगामी 15 फरवरी को पश्चिम सिंहभूम एवं देवघर जिला महिला अंडर 19 टीम के बीच मैच होगी। जिसमें तीनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगी। उल्लेखनीय है कि किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु की युवतियां विभिन्न खेलों में निरंतर आगे बढ़ रही है।
इसकी मुख्य वजह सेल प्रबंधन व स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर इन्हें मंच प्रदान किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां क्रिकेट के अलावे बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी आदि में भी महिलाएं आगे बढ़ रही है।
198 total views, 1 views today