देश के पांच चुने गए किसानों में बिहार के भी तीन कृषक शामिल

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) जो विभिन्न प्रमुख कारणों यथा बौद्ध धर्म, जैन धर्म के आलावा बुद्धि तथा सौंदर्य की देवी कही गई ऐतिहासिक पहचान रखने वाली नगर वधु आम्रपाली की धरती गद गद हो रही है। यह वैशाली के रहिवासियों के लिए गौरव का क्षण प्रतीत हो रहा है। ये भावनात्मक और विकास के प्रति गहरी संवेदनाओं से लैश शब्द उनके हैं जिनके वैज्ञानिक प्रशासनिक नेतृत्व में वैशाली जिले के हद में हरिहरपुर कृषि केंद्र विकास का सोपान गढ़ता नजर आ रहा है। यह शाब्दिक आशय हरिहरपुर कृषि केंद्र की वरीय वैज्ञानिक तथा प्रधान डॉ सनिता कुशवाहा (Doctor Sanita Kushwaha) का है। वे बेहद हर्षित हुईं, जब उन्हें यह बात मीडिया से साझा करने का एक सुनहरा मौका हुआ।
मौका था जिले के दो प्रतिष्ठित तथा प्रोग्रेसिव किसान को सम्पूर्ण भारत के पांच गिने चुने किसानों में शामिल किए जाने का। मालूम हो कि किसान मोहम्मद मुशर्रफ़ खलील और जितेंद्र प्रसाद सिंह को अवार्ड के लिए चयनित किया गया। नमोवेसिव किसान पुरस्कार मो मुशर्रफ़ खलील तथा समेकित कृषि प्रणाली के तहत उल्लेखनीय कार्य के लिए किसान जितेंद्र कुमार चयनित हुए हैं। केंद्र प्रधान के अनुसार दोनों किसान केंद्र की टीम की बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं लेकर अवार्ड प्राप्ति के लिए रवाना भी हो चुके हैं। खलील कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले माने गए हैं। इन किसानों को यहां भी राज्य के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईंसीएआर) पुसा की तरफ से आयोजित किसान मेले में उनकी कृति को देखते हुए सम्मानित करने की योजना है। ताकि किसानों में खेती बाड़ी की बदौलत पहचान बनाकर देश को तरक्की की राह पर ले जाने का उत्साह और भी बढ़े। केंद्र प्रधान डॉ कुशवाहा ने बताया कि पूरे देश में कृषि अद्ध्येता के रूप में नियम के मुताबिक मात्र पांच किसानों को शामिल किया गया है। जिसमें बिहार प्रदेश भी शामिल हुआ है। जो देश के कृषक समुदाय के साथ साथ बिहार और वैशाली जिले के लिए काफी गौरव शाली है। उन्होंने डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय पुसा के कुलपति के प्रति आभार जताया। साथ हीं कहा कि उनके बेहतर मार्गदर्शन में जिले के किसानों को तकनीकी जानकारियां और कृषि तकनीकों की जो सुविधा मिली है, यह सफलता उसका भी परिणाम है। यूनिवर्सिटी परिवार की तरफ से भी तथा परिवार के खास पदधारकों की ओर से भी हरिहरपुर केंद्र की टीम को बधाई दी गई है।

 427 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *