सारंडा जंगल से निकले तीन हाथी हिरजीहाटिंग से रानी चुंआ में घुसे

समाचार संकलन में बाल बाल बचे संवाददाता

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सारंडा की जंगल से निकलकर अचानक तीन जंगली हाथियों का दल 3 अगस्त की शाम करीब 4.30 बजे पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा शहर में घुसने की कोशिश की। गुवा शहर का प्रवेश द्वार, जिसे हिरजीहाटिंग रोड वेलकम गेट कहा जाता है। वहां से रोड क्रॉस करते हुए सेल के रानी चुंआ खदान की ओर घुसे।

जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का दल कुछ देर के बाद रानी चुंआ खदान क्षेत्र से निकलकर फिर सड़क किनारे वेलकम गेट क्रॉस कर सारंडा के जंगलों में प्रवेश कर गये। वहीं, हाथियों के वेलकम गेट के समीप आते ही गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

ताकि हाथी किसी को नुकसान ना पहुंचाएं। साथ ही आसपास के रहिवासियों को जानकारी मिलते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान एक संवाददाता संदीप कुमार प्रसाद को समाचार संकलन के दौरान हाथियों ने दौड़ा दिया। इससे संवाददाता हाथियों के हमले से बाल-बाल बच गए। तुरंत ही इसकी सूचना गुवा वन विभाग पदाधिकारी उप परिसर छोटे लाल मिश्रा को दी गई।

खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों एवं जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाथियों को भगाने का प्रयास करने लगे। खबर लिखे जाने तक हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। अचानक आए तीन हाथियों को देख हिरजीहाटिंग (Hirijhating) के रहने वालों में खलबली मच गई।

अब उन्हें रात में डर सताने लगा है कि कहीं रात में हाथी उनके घरों को ना नुकसान पहुंचा दे। इस दौरान हाथियों को देखने के लिये वहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी। इससे पहले हाथियों द्वारा मारंग पोंगा गांव में रहिवासियों के घरों को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया गया था।

 345 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *