एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में 10 अगस्त को एक बड़ी घटना होने से बच गई।
बताया जाता है कि हॉलपेक क्रमांक-6103 (बीईएमएल) ऑपरेटर की लापरवाही के कारण तीन बिजली का खंभा टूटकर धराशायी हो गया। साथ हीं 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन बिजली तार टूट गया। खैरियत रहा कि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बताया जाता है कि लापरवाही में हॉलपेक ऑपरेटर जोधन सिंह उक्त हॉलपेक का डाला उठाकर जा रहा था। डाला उपर होने के कारण 11 हजार वोल्ट बिजली तार में डाला फंस गया, जिससे अतिरिक्त दबाब के कारण तीन बिजली का खंभा गिर गया साथ हीं बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
इस घटना के बाद जारंगडीह खुली खदान में कार्य भी प्रभावित हो गया। गनीमत रहा कि इस घटना में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। ऑपरेटर की लापरवाही के मामले में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए डंपर चालक जोधन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।इसकी पुष्टि क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक सह विभागाध्यक्ष विपिन कुमार ने की है।
137 total views, 3 views today