प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो बिलंडी में 28 जुलाई को लेदी मोड़ समीप से गुजरा चार लाख बतीस हजार हाईटेंशन ट्रांसमिशन वोल्ट टावर का मेटेरियल ऐंगल चोरी करने के दौरान हादसे में एक युवक चक्कू बिरहोर पिता मंगर बिरहोर बिरहोर निवासी की टावर में फस जाने से मौके पर मौत हो गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गये। घटनास्थल से चार जोड़ी चप्पल, जमीन पर मिले खून के निशान, ट्रांसमिशन टावर खोलने का रेंच, नट बोल्ट भी बरामद किया गया।
इतनी सारी चीजें बरामद एवं वहां की गतिविधियां देख कर विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बिरहोर टोला में एक टीम बनाया, जिसमे थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेन्द्र वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक गोपाल प्रसाद एवं क्रिस्टोपाल मुंडू, घटनास्थल छोड़कर दूसरी टीम एवं थाना प्रभारी एवं हिमांशु शेखर सिंह बिरहोर टोला में पहुँचकर छानबीन की तो वहाँ पर दो व्यक्ति की लाश चंनुत बिरहोर पिता मंगरा बिरहोर, दूसरा नरेश बिरहोर पिता स्वर्गीय बुद्धन बिरहोर के रूप में बरामद की गई है।
घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि बिरहोर टोला के चोरों ने टॉवर के एंगल चोरी करने के मकसद से टॉवर के उपर चढे थे। टॉवर एंगल के खुलने से आधा टॉवर गिर गया, जिससे एक चोर की मौत टॉवर में लटककर हो गई।
बाकी दो चोर की टॉवर से गिर कर मौत हो गई। कोडरमा एवं बोकारो से पावर ग्रिड की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू कर टावर में लटके चोर को नीचे उतारा। इधर थाना प्रभारी द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है।
542 total views, 1 views today