योग शिक्षिकाएं एवं प्रशिक्षणार्थी बढ़ चढ़कर शिविर में शामिल
अजीत जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पतंजलि महिला योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन पर झारखंड राज्य प्रभारी सुधा के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 3 नवंबर को योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः एग्रिको क्लब मैदान में तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के प्रथम दिन ॐ उच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात योगिंग जोगिंग, सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, सिंहासन, हास्यासन, तालिवादन आदि विभिन्न योग क्रियाएं प्रदर्शित किये गए। अंत मे शांति पाठ के साथ आयोजन का विधिवत समापन किया गया।
योग शिविर के प्रथम दिवस पर काफी संख्या मे योग शिशिका बहनें एवं भाई उपस्थित हुए। जिसमे सराईकेला की महामंत्री वीणा वर्नवाल, युवती जिला प्रभारी गौरी कर, संवाद प्रभारी प्रेमलता प्रसाद, मीडिया प्रभारी इराक्षी सामल, यज्ञ प्रभारी शांति तिवारी, वरिष्ठ योग शिक्षिका बीणा सिंह, नीलम सिंह, मंच संचालन बहन प्रीति सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षिका चंद्रकला, अल्पना, महामंत्री करुंधरा सिंह, श्रावणी राय आदि शामिल हुए।
प्रारंभ से अंत तक मंच संचालन बहन प्रीति सिंह ने किया। शिविर की सफलता में अनिता, नीलम, मंजु नाग, उर्मिला, पुष्पा राव, मंजुला वर्मा, रेखा सिंह, रत्ना, सबीता, प्रीति सिंह, सपना सहित एग्रिको की सभी बहनों का सक्रिय योगदान रहा।
357 total views, 1 views today