रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड सभागार में जीपीएफटी सहजकर्ता दल द्वारा जीपीडीपी 2024- 25 तीन दिवसीय प्रशिक्षण 15 फरवरी को संपन्न हो गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण में ट्रैनर के तौर पर प्रदान संस्था के पुस्कर आर्य, प्रकाश कुमार महतो, पंचायती राज से प्रकाश झा ने प्रशिक्षण उपस्थित जनों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें सतत विकास लक्ष्यों के सथानीकरण एलएसडीजी के नो थीम गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी, जल प्रयाप्त गांव, स्वच्छ एवं हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितैषी वाला गांव बारे में जानकारी दिया गया। साथ हीं सामाजिक एवम् संसाधन मानचित्र द्वारा गांव की वर्तमान सामाजिक, भौगोलिक स्थिति एवं योजना बनाने को लेकर प्रशिक्षण में चर्चा किया गया।
समापन से पूर्व ग्राम सभा, महिला सभा, बाल सभा के महत्व को समझाया गया। ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की वर्किंग कमेटी के बारे जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में पंचायती राज के बीसी अनुज कुमार, सुनीता कुमारी, प्रकाश कुमार, शशिकला देवी, पंचानन महतो, देवंती देवी, संजू देवी, दीपक कुमार, करमचंद महतो, लतिका देवी, बिनिता देवी, नीलम देवी, दुलारी देवी आदि उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today